एक दिन में खुद कितना पढ़ते है विकास दिव्यकीर्ति सर

एक दिन में खुद कितना पढ़ते है विकास दिव्यकीर्ति सर
Share With Friends

आज के समय के विकास दिव्यकीर्ति सर को कौन नहीं जानता प्रत्येक विद्यार्थी चाहे वह UPSC या फिर अन्य किसी परीक्षा की तैयारी करता है वह इन्हे जरूर जानता होगा इनके बारे में परिचित करवाने की आवश्यता नहीं है लेकिन आपके दिमाग में भी कभी ना कभी एक सवाल जरूर आया होगा की एक दिन में खुद कितना पढ़ते है विकास दिव्यकीर्ति सर क्योंकि जब भी कोई टीचर अपनी क्लास लेता है चाहे वह ऑनलाइन या ऑफलाइन तो पढ़ाने से पहले वह रिवीजन जरूर करता है 

खुद विकास सर ने बताया की वे अभी भी समय निकाल कर पढ़ाई करते है और बच्चों को मोटीवेट करते रहते है अपने जीवन संघर्ष की कहानी के माध्यम से प्रेरित करते है 

विकास दिव्यकीर्ति सर के बारे में जाने 

इनका जन्म 26 दिसम्बर 1973 को हरियाणा में हुआ था और इनके माता और पिता दोनों ही हिंदी साहित्य के प्रोफ़ेसर थे जिसकी वजह से इनका लगाव हमेसा ही हिंदी साहित्य के प्रति ज्यादा रहा डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से BA, हिंदी साहित्य में MA, M. Phil और PhD की है

1996 में बने IAS ऑफिसर 

विकास दिव्यकीर्ति ने पहले ही प्रयास में वर्ष 1996 में UPSC की परीक्षा पास की और IAS ऑफिसर बने और उन्हें ग्रह मंत्रालय में पहली पोस्टिंग मिली लेकिन उनकी रूचि पढ़ाने में ज्यादा थी इसलिए उन्होंने 1 साल में ही अपने पद से स्तीफा दे दिया 

एवं देश की सबसे बड़ी नौकरी को छोड़ने के बाद उन्होंने वर्ष 1999 में दृष्टि कोचिंग की शुरुवात की जिसका उद्देश्य सरल एवं सहज भाषा में बच्चों को IAS ऑफिसर बनाना है 

एक दिन में इतना पढ़ते है विकास दिव्यकीर्ति सर 

  • UPSC Aspirants के बीच डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है | 
  • विद्यार्थी उनके डेली रूटीन को लेकर भी बहुत कुछ जानने को हमेशा उत्सुक रहते है 
  • डॉ विकास दिव्यकीर्ति का कहना है की वे रात 12 बजे से 3 बजे तक पढ़ते है | 
  • यदि उन्हें किसी विषय पर वीडियो बनाना है तो वे पहले रिसर्च करते है रिसर्च का कोई टॉपिक नहीं हो तो वे इस समय अपनी पसंद की कोई किताब पढ़ना पसंद करते है 
  • उनका कहना है अगर वे रात को नहीं पढ़ते है तो वे बैचेन हो जाते है

UPSC की तैयारी करने वाले हजारो विद्यार्थी उन्हें फॉलो करते है और वो उन्हें सफलता के नए नए आईडिया देते रहते है अगर आप भी एक UPSC Aspirants है तो इनके द्वारा दिए जाने वाले सुझाव को जरूर सुने

Static GK Important Questions Online Quiz – 1

Endocrine System ( अंतःस्रावी तंत्र ) Classroom Notes in Hindi Part 2

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top