क्या आप जानते है भारत के प्रमुख स्टैचू कौन कौनसे है | अगर जानना चाहते है तो आपको हमारी इस पोस्ट को होगा जिसमे हमने प्रमुख स्टैचू के बारे में जानकारी साझा की है जो आपको आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत काम आएगी इसलिए आपको इसे एक बार अच्छे से पढ़ने के बाद जरूर याद कर लेना है
भारत के प्रमुख स्टैचू
स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी
“स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी” हैदराबाद में रामानुजाचार्य की विशाल प्रतिमा है।
भारत ने उनकी 1,000वीं जयंती को ‘समानता के त्योहार’ के रूप में मनाया है।
यह प्रतिमा ‘भद्रवेदी’ नामक 54 फीट ऊँची इमारत या आधार पर स्थापित है।
यह 216 फीट ऊँची प्रतिमा है, जिसे ‘पंचलौह’ यानी पाँच धातुओं- सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता के संयोजन से बनाया गया है।
स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी बैठी हुई मुद्रा में विश्व की दूसरी सबसे ऊँची मूर्ति है।
थाईलैंड में बैठे हुए बुद्ध की मूर्ति को विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति का दर्जा प्राप्त है।
स्टैच्यू ऑफ नॉलेज
“स्टैच्यू ऑफ नॉलेज” डॉ. भीमराव अंबेडकर की लातूर (महाराष्ट्र) में 70 फीट ऊँची मूर्ति है।
स्टैच्यू ऑफ नॉलेज का निर्माण स्टील के ढाँचे को खड़ा कर फाइबर की मदद से किया गया है।
स्टैच्यू ऑफ पीस, जम्मू कश्मीर
स्टैच्यू ऑफ पीस श्रीनगर में स्थित स्वामी रामानुजाचार्य की मूर्ति है।
स्वामी रामानुजाचार्य वैदिक दार्शनिक और समाज सुधारक थे और उन्होंने समूचे भारत की यात्रा की एवं समानता तथा सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर बल दिया।
स्टैच्यू ऑफ पीस, राजस्थान
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जैनाचार्य श्री विजय वल्लभ सुरीश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती के उपलक्ष्य में शांति की प्रतिमा का अनावरण किया।
151 इंच ऊंची अष्टधातु की ‘स्टैच्यू ऑफ पीस’ (शांति प्रतिमा) को राजस्थान के पाली में स्थित विजय वल्लभ साधना केंद्र में स्थापित किया गया है।
अष्ट धातु से बनी यह मूर्ति जमीन से 27 फीट ऊंची है। इसका वजन 1300 किलो है।
जैनाचार्य श्री विजय वल्लभ सुरीश्वर जी महाराज के सम्मान में अनावरण की जाने वाली प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ पीस’ का नाम दिया गया है।
स्टैच्यू ऑफ प्रॉस्पेरिटी
‘स्टैच्यू ऑफ प्रॉस्पेरिटी’ बैंगलूरू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में बैंगलूरू के संस्थापक नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊँची कांस्य प्रतिमा है।
इसे शहर के विकास में केम्पेगौड़ा के योगदान की स्मृति में बनाया है।
इस प्रतिमा की ऊँचाई को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में किया गया है।
सरदार पटेल की 143वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्तूबर, 2018 को इसका उद्घाटन किया गया था।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी विश्व की सबसे ऊँची (182 मीटर) मूर्ति है। यह चीन की स्प्रिंग टेम्पल बुद्ध प्रतिमा से 23 मीटर ऊँची तथा अमेरिका में स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (93 मीटर लंबा) की ऊँचाई की लगभग दोगुनी है।
यह नर्मदा नदी के साधू बेट द्वीप (Sadhu Bet island) पर स्थित है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का डिज़ाइन मूर्तिकार राम वी सुतार द्वारा तैयार किया गया था।
विश्वास स्वरूपम : नाथद्वारा
राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में श्रीनाथ जी की पावन धरा पर 369 फीट की विश्व की सबसे ऊँची शिव प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ का लोकार्पण 29 अक्टूबर, को किया गया है।
नाथद्वारा की गणेश टेकरी पर बनी 369 फीट ऊँची ये प्रतिमा ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा रही है।
Static GK Important Questions Online Quiz – 1
Static GK Important Questions Online Quiz – 2
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Pingback: SSC TEST SERIES 2025 (1) : CGL , CHSL , GD & CPO SI
Pingback: भारत एवं विश्व की नदियों के किनारे बसे शहर
Pingback: भारत के प्रमुख ऐतिहासिक स्मारक | बताओ ? हुमायूँ का मकबरा कहाँ बना हुआ