कैसे बने Income Tax Inspector – इनकम टैक्स इंस्पेक्टर जिसको सुनकर आपके मन में आता होगा बहुत सारा पैसा भौकाल , और जबरदस्त करियर अगर आप भी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की पोस्ट को पाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा देखे जिसमे हम बात करेंगे आपको इसमें जॉब पाने के लिए क्या करना होगा ? , कौनसा एग्जाम देना होगा ? और इसकी योग्यता क्या है
अगर हम एग्जाम की बात करें तो SSC ( STAFF SELECTION COMMISSION ) हर साल CGL का एग्जाम करवाती है जिसको पास करके आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की पोस्ट को प्राप्त कर सकते है
कैसे बने Income Tax Inspector
योग्यता
अगर हम योग्यता की बात करें तो अगर आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो गयी है तो आप इस इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है और परीक्षा दे सकते है
SSC CGL LEVEL 1 & 2
SSC CGL का एग्जाम 2 लेवल पर होता है एक प्रीलिम्स लेवल पर और एक मैंस लेवल पर | प्रीलिम्स एग्जाम जोकि केवल Qualify के लिए होता है लेवल 2 में जाने के लिए आपको इसे हर हाल में पास करना होता है वरना आप फेल कर दिए जाते हो | इस एग्जाम के लिए लगभग 20 लाख अभ्यर्थी फॉर्म को ऑनलाइन भरते है जिसमे 2-3 लाख अभ्यर्थियों को मेंस के लिए Qualify किया जाता है बाकि इस तक पहुंच ही नहीं पाते है
SSC CGL PRELIMS SUBJECTS
SSC CGL PRELIMS एग्जाम में – English , Maths , General Studies , Reasoning & Current Affairs से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है जिसके लिए आपको बहुत अच्छे से तैयारी करनी होती है बहुत अधिक मेहनत करके ही आप मेंस परीक्षा तक पहुंच सकते है
SSC CGL MAINS SUBJECTS
SSC CGL PRELIMS MAINS एग्जाम में – English , Reasoning , Maths , General Studies , Current Affairs & Computer के प्रश्न आपको देखने को मिलते है अगर आप मेंस परीक्षा को पास कर लेते है तो इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की पोस्ट के काफी नजदीक पहुंच जाते है
अगर आपकी उम्र 20 वर्ष हो गयी है तो बिल्कुल सही उम्र में इसके लिए तैयारी करना शुरू कर सकते है जहाँ से आप बहुत अच्छी शुरुआत कर सकते है और इसके लिए आप हमारी इस वेबसाइट MISSION SSC की सहायता ले सकते है जिसमे हम आपके लिए एसएससी से संबंधित टॉपिक अनुसार नोट्स बिल्कुल फ्री उपलब्ध करवाते है
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |