Indian History Quiz ( 1 ) in Hindi : आपने पाषाणकाल के नोट्स तो हमारी इस वेबसाइट पर पढ़ ही लिए होंगे अगर नहीं तो नीचे हम उसका लिंक उपलब्ध करवा देंगे नोट्स के साथ साथ अगर उससे बनने वाले प्रश्नों के साथ प्रैक्टिस कर ली जाये तो तैयारी और भी शानदर हो जाती है इसलिए इस पोस्ट में शामिल सभी प्रश्न पाषाणकाल से संबंधित है इसलिए इतिहास के इन प्रश्न एवं उत्तर को आप एक बार पढ़कर अच्छे से जरूर याद कर लेवें
Indian History Quiz ( 1 ) in Hindi
Q.1 इतिहास का कौन-सा काल लिखित साधनों पर निर्भर था?
( A ) प्रागैतिहासिक काल
( B ) ऐतिहासिक काल ☑️
( C ) आद्य ऐतिहासिक काल
( D ) इतिहास काल
Q.2 हड़प्पा संस्कृति की गणना किस काल में की जाती है ?
( A ) प्रागैतिहासिक काल
( B ) आद्य ऐतिहासिक काल ☑️
( C ) ऐतिहासिक काल
( D ) इतिहास काल
Q.3 प्रागैतिहासिक काल शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?
( A ) रॉबर्ट ब्रूस फूट
( B ) एच.एल.मोवियस
( C ) लैसकॉक्स
( D ) डेनियल विल्सन ☑️
Q.4 निम्नलिखित में से आधुनिक मानव की प्रजाति है ?
( A ) होमोहैबिलस
( B ) होमोइरेक्टस
( C ) होमोसेपियंस ☑️
( D ) होमो प्रजाति
Q.5 भारत में सर्वप्रथम पुरापाषाण काल के उपकरण कहाँ से मिले है ?
( A ) पल्लवरम् ☑️
( B ) अतिरम्पक्कम्
( C ) नेवासा
( D ) अंतरेजीखेड़ा
Q.6 भारत की पाषाण कालीन सभ्यताओं में प्राचीन मानव का जीवाश्म कहाँ से मिला है ?
( A )बेलन घाटी (उत्तरप्रदेश)
( B ) सौराष्ट्र क्षेत्र (गुजरात)
( C ) नर्मदा घाटी (मध्यप्रदेश) ☑️
( D ) सोहन नदी घाटी (पंजाब)
Q.7 भारतीय प्रागैतिहासिक पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है ?
( A ) सी.जे थॉमसन
( B ) रॉबर्ट ब्रुस फूट ☑️
( C ) कर्नल जेम्स टॉड
( D ) एच.डी.सांकलिया
Q.8 सर्वप्रथम चॉपर-चॉपिंग संस्कृति के उपकरण कहाँ से प्राप्त हुए हैं ?
( A ) सोहन घाटी (पंजाब) ☑️
( B ) बेलन घाटी (उत्तरप्रदेश)
( C ) नर्मदा घाटी (मध्यप्रदेश)
( D ) सिरस्का घाटी (हिमाचल प्रदेश)
Q.9 राजस्थान के पुष्कर (अजमेर) से प्राप्त मध्यकालीन उपकरणों को ‘लूनी उद्योग’ की संज्ञा किसने दी थी ?
( A ) जी.सी महामात्र ने
( B ) H.D. सांकलिया ने
( C ) वी.एन. मिश्रा ☑️
( D ) एस.के. घोष
Q.10 निम्नलिखित में से कौन-सा एक नवपाषाण कालीन स्थल है ?
( A ) बुर्जहोम ☑️
( B ) आजमगढ़
( C ) बूढ़ा पुष्कर
( D ) बागौर
महत्वपूर्ण दिवस ( Important Days ) | विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
Q.11 भारत में गुफा चित्रकारी के प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से मिले है ?
( A ) भीमबेटका ☑️
( B ) बेलन घाटी
( C ) सोन घाटी
( D ) वैजेर घाटी
Q.12 पालतू भैंस का प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से प्राप्त होता है ?
( A ) गुफक राय
( B ) मेहरगढ़ ☑️
( C ) चौपानिमाण्डो
( D ) जोधपुराकोल्डीहवा
Q.13 सोहन नदी घाटी संस्कृति स्थल से कितनी वेदिकाएँ प्राप्त हुई ?
( A ) चार
( B ) पाँच ☑️
( C ) सात
( D ) आठ
Q.14 गुफकराल नवपाषाण स्थल कहाँ स्थित है ?
( A ) कश्मीर ☑️
( B ) पंजाब
( C ) मध्यप्रदेश
( D ) उत्तर प्रदेश
Q.15 ताम्र युगीन सभ्यताओं की जननी किस संस्कृति को कहा जाता है ?
( A ) जार्वे संस्कृति
( B ) मालवा संस्कृति
( C ) गणेश्वर संस्कृति ☑️
( D ) जोधपुरा संस्कृति
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
इस Indian History Quiz ( 1 ) in Hindi पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए प्रश्न एवं उत्तर निश्चित ही आपको आपकी तैयारी में काम आएंगे अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें एवं उन विधार्थियों तक जरूर पहुँचाये जो बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे है