भारतीय नौसेना में 12 पास के लिए पेटी ऑफिसर व चीफ पेटी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती 

भारतीय नौसेना में 12 पास के लिए पेटी ऑफिसर
Share With Friends

हाल ही में भारतीय नौसेना दिल्ली द्वारा नाविक की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें ऑफिसर के पदों पर आवेदन मांगी गई है हालांकि आप इसके लिए केवल ऑफलाइन आवेदन ही कर सकते हैं इच्छुक अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिए तभी आप इस भर्ती के लिए अपना फार्म भरकर भेज सकते हैं भारतीय नौसेना द्वारा निकाली गई भर्ती की समस्त जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवा दी है

भारतीय नौसेना में 12 पास के लिए निकली भर्ती 

भारतीय नौसेना में खेल कोटा से पेटी ऑफिसर व चीफ पेटी ऑफिसर के रूप में भर्ती के लिये आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं। आवश्यक शर्तें इस प्रकार से हैं

शैक्षणिक योग्यता : बारहवीं पास किसी भी विषय से ।

आयु सीमा : आवेदक का जन्म दिनांक 1 सितंबर 2000 को अथवा उसके बाद अथवा उसके तथा 29 फरवरी 2008 को अथवा उससे पहले हुआ हो ।

वैवाहिक स्थिति : केवल अविवाहित भारतीय पुरुष व महिला नागरिक ।

शारीरिक व चिकित्सीय मापदंड – आवेदक का कद 157 सेमी तथा सीने में 5 से.मी का फुलाव हो तथा कोई भयंकर बीमारी न हो। महिला आवेदकों का बीमारी नह कद कम से कम 152 सेमी होना चाहिए।

आवेदन शुल्क: उक्त पदों पर भर्ती निःशुल्क होगी।

वेतनमान व भत्ते : भर्ती के समय मूल वेतन 14600 प्रतिमाह नाविकों को सरकारी खर्चे पर खाना, आवास तथा चिकित्सा व अन्य सुविधाऐं प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण के उपरान्त वेतन पेटी आफिसर के लिये 29200-92300 (लेवल 5) रुपये प्रतिमाह होगा तथा इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिये जाएँगे।

डाक द्वारा आवेदन भेजने का पता : भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र इस प्रकार भेजना होगा कि वह दिनांक 17.06.2025 तक या उससे पहले आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों सहित The Secretary, Indian Navy Sports Control Board, Naval HQ, Ministry of Defence, Nausena Bhawan, Room No. W-016, Delhi Cantt, New Delhi-110010 के पते पर केवल साधारण डाक के माध्यम से पहुंच जाये ।

आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज

आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियां भेजी जाए। मूल प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ नहीं भेजना चाहिए।

क) सभी शैक्षिक व खेल योग्यता के प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट)

ख) जन्म तिथि हेतु शैक्षिक योग्यता (दसवीं) का प्रमाण पत्र । ग) जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से सम्बन्धित हैं)

घ) 2 स्वयं का पूरा पता लिखा लिफाफा, जिनमें एक पर 10 रुपये के डाक टिकट लगे हुए हो तथा एक डाक बिना टिकट के हो ।

ड) निवास प्रमाण पत्र की स्वयं सत्यापित प्रतिलिपि ।

च) एक फोटो फार्म के साथ भेजें जिसके पीछे आवेदक का नाम लिखा हो तथा आवेदक के हस्ताक्षर भी हों। फोटो का बैकग्राउंड नीला हो ।

अन्य सामान्य शर्तें व निर्देश

  • आवेदन वाले लिफाफे पर Direct Entry Petty Officer / Chief Petty Officer – 02/2025 – Sports Name- Sports Level अवश्य लिखें। जिसमें लिफाफे में आवेदन पत्र भेज रहें है वह लिफाफा भूरे रंग का हो। 
  • आवेदन के सभी कॉलम स्पष्ट एवं अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरे जाएंगे।
  • आवेदन में किसी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें 
  • पुरुष आवेदक के पास एथलीट एक्वेटिक्स, बास्केटबॉल, बाक्सिंग, क्रिकेट, एक्वेस्ट्रियन, फुटबॉल, फेंसिंग, कलात्मक जिम्नास्टिक, हैण्डबाँल, हॉकी, कबड्डी, वालीबाल, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, स्कैवश, गोल्फ, टेनिस, कयाकिंग – या कैनोइंग, रोविंग, शूटिंग व सेलिंग का प्रमाण पत्र हो । महिला आवेदक के पास खेल एथलिट, एक्वेटिक्स, बॉक्सिंग, कलात्मक जिम्नास्टिक, फेंसिंग, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग, कयाकिंग या कैनोइंग, रोविंग, शूटिंग व सेलिंग का प्रमाण पत्र हो ।
  • खेल स्तर व अन्य समस्त विवरण के लिये विभागीय नोटिस (24 मई रोजगार समाचार) अवश्य देखें तथा तत्पश्चात ही आवेदन करें। 
  • इस निर्देश को अपने पास रखें, आवेदन के साथ संलग्न करके न भेजें। अधिक जानकारी के लिये दिनांक 24 मई का रोजगार समाचार या भारतीय नौसेना की वेबसाईट www.joinindiannavy.gov.in देखें। 
  • किसी भी त्रुटि के लिये प्रकाशक या विक्रेता जिम्मेदार नहीं होगा।
  • यद्यपि निर्देश को प्रकाशित करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है तथापि विभाग द्वारा विज्ञापन सूचना को ही अधिकृत व सही समझा जाए। यह विज्ञप्ति केवल आवेदको के सूचनार्थ है, आधिकारिक उपयोग के लिये नहीं। इस विज्ञप्ति के साथ आवेदन पत्र निशुल्क उपलब्ध है।
  • विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति ही आधिकारिक समझी जाए।
Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top