माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ( Microsoft Windows ) : Full Information

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ( Microsoft Windows )
Share With Friends

जब आप कंप्यूटर विषय को पढ़ते हैं तो उसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के बारे में भी पढ़ने के लिए मिलता है अगर आप इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहिए जिसमें हमने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ( Microsoft Windows ) के बारे में विस्तृत नोट्स सरल एवं आसान भाषा में उपलब्ध करवाए हैं ताकि आप इसे अच्छे से पढ़ कर आगामी परीक्षा के लिए याद कर सके बहुत सारी परीक्षाएं ऐसी है जिसमें कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जिसकी तैयारी के लिए आपको इसे जरूर करना चाहिए

भारत एवं विश्व की नदियों के किनारे बसे शहर

भारत के प्रमुख त्यौहार एवं मेले

Major dances of India : भारत के प्रमुख नृत्य

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ( Microsoft Windows )

परिचय

● माइक्रोसॉफ्ट विंडोज माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की तरफ से दिया गया एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जिसके द्वारा यूजर और कम्प्यूटर के बीच समन्वय स्थापित किया जाता है। वर्तमान में विंडोज के कई वर्जन कम्प्यूटरों के अंदर उपयोग में लिए जा रहे हैं, जैसे विंडोज एक्सपी, विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10 आदि।

विंडोज के गुणधर्म एवं विशेषताएँ

1.     GUI (graphical user interface) – विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम जी यू आई पर आधारित होता है जिसमें ग्राफिक्स, मेनू एवं आइकन दिखाई देते हैं जिस पर माउस के द्वारा क्लिक करके आसानी से कार्य किया जाता है इस प्रकार इनमें किसी कमांड को याद रखने की आवश्यकता नहीं होती है।

2.    Plug and Play – प्लग एंड प्ले -वर्तमान के विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐसे इनबिल्ट प्रोग्राम होते हैं जो डिवाइस को कम्प्यूटर पर जोड़ने से वह डिवाइस स्वयं ही चल जाती है इसे प्लग एंड प्ले कहा जाता है।

3.     hardware support – हार्डवेयर सपोर्ट वर्तमान में ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर पर उपयोग में लिए जाने वाले उपकरण जैसे  प्रिंटर, पेनड्राइव, स्कैनर आदि  अलग-अलग प्रकार के डिवाइस को सीधा सपोर्ट करती है इसके लिए अलग से ड्राईव की जरूरत नहीं होती है।

4.     Multitasking- मल्टीटास्किंग में मल्टी का मतलब एक से अधिक है और टास्क  का मतलब कार्य से होता है अर्थात्  ऑपरेटिंग सिस्टम एक समय पर एक से अधिक कार्य करने की इजाजत देता है जैसे एक साथ एप्लीकेशन पर कार्य करते हुए म्यूजिक को सुनना आदि।

5.    User Friendly-  यूजर फ्रेंडली-  विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर फ्रेंडली होते हैं अर्थात् आइकन को देख कर आसानी से कार्य किया जा सकता है जैसे कॉपी ,पेस्ट, डिलीट आसानी से करना आदि।

Desktop

● कम्प्यूटर को स्टार्ट करने के पश्चात मॉनिटर पर दिखाई देने वाले स्क्रीन को डेक्सटॉप कहा जाता है इस डेक्सटॉप पर वॉलपेपर, टास्क बार और आइकन दिखाई देते हैं इन आइकॉन के माध्यम से हम कम्प्यूटर पर अलग-अलग कार्यों को आसानी से कर सकते हैं।

My computer  

● My computer यह एक आइकन होता है जिसकी सहायता से कम्प्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जानकारी के लिए हम इस आइकन का प्रयोग करते हैं। इस My computer में हार्डवेयर सॉफ्टवेयर की जानकारी के साथ हमें मेमोरी और मेमोरी location  की जानकारी भी प्राप्त होती है अर्थात् यदि हमे कम्प्यूटर के किसी फाइल को ,फोल्डर या हार्ड डिस्क के लोकेशन पर ले जाना हो तो हम My computer का उपयोग कर सकते हैं। इस My computer को स्टार्ट मैन्यू और डेक्सटॉप पर आइकन के द्वारा उपयोग में ले सकते हैं। सबसे पहले माई कम्प्यूटर को हम ओपन करेंगे और उस पर दिखाई देने वाले फोल्डर या  फाइल को सेलेक्ट करेंगे विंडोज एक्सपी में टास्क पेन नामक एक नया फीचर्स दिया है जिसकी सहायता से हम किसी  भी कंटेस्ट को चुनते हैं तो  वह विंडो में उपलब्ध हो जाता है।

Recycle bin

● रिसाइकिल बिन कम्प्यूटर का वह स्थान होता है जहाँ डिलीट की गई फाइल या फोल्डर रिसाइकिल बिन में दिखाई देते हैं। इसका आकार डेक्सटॉप पर एक टोकरीनुमा होता है।यदि गलती से हमने किसी फाइल को डिलीट कर दिया है तो वह रिसाइकल बिन में दिखाई देती है जिसे वापस प्राप्त करने के लिए रिस्टोर कमांड का प्रयोग किया जाता है। रिसाइकिल बिन को खाली कर देने पर (Empty) या उसमें उपस्थित फाइलों को डिलीट कर देने पर फाइलें वापस से प्राप्त नहीं होती है वह हमेशा के लिए डिलीट हो जाती है फाइलों को वापस प्राप्त करने के लिए अर्थात् रिस्टोर करने के लिए रिसाइकिल बिन ओपन करके जिस भी फाइल या फोल्डर को वापस अपने-अपने मूल स्थान पर लाना चाहते हो वहाँ रिस्टोर बटन पर क्लिक करके प्राप्त किया जा सकता है। रिसाइकिल बिन को खाली करने के लिए Empty Recycle Bin का उपयोग किया जाता है।

Taskbar

● टास्कबार कम्प्यूटर की स्क्रीन जिसे डेक्सटॉप कहा जाता है उस डेक्सटॉप के नीचे की ओर  स्थित लाइन को टास्कबार कहा जाता है इस टास्कबार के बाएँ ओर स्टार्ट बटन होता है जिसका उपयोग प्रोग्राम को स्टार्ट करने के लिए किया जाता है तथा टास्कबार के दाएँ ओर समय व दिनांक दिए होते हैं। टास्क का अर्थ कार्य से होता है अर्थात् कम्प्यूटर पर जो भी कार्य या प्रोग्राम चलाए जाते हैं उनके आइकन या उनका नाम इस टास्कबार पर उपलब्ध होता है। यह मल्टीटास्किंग विशेषता को दर्शाती है।

Start Button

● स्टार्ट बटन इसकी सहायता से कम्प्यूटर में उपस्थित प्रोग्राम को या सॉफ्टवेयर को स्टार्ट करने के लिए स्टार्ट बटन का प्रयोग किया जाता है स्टार्ट बटन कम्प्यूटर के डेक्सटॉप के नीचे स्थित टास्कबार पर बायीं ओर स्थित होता है इस पर क्लिक करने पर स्टार्ट मैन्यू दिखाई देता है इसमें प्रोग्राम की लिस्ट होती है जिस पर क्लिक करने से प्रोग्राम रन हो जाता है।

समय व दिनांक को बदलना

● टास्क बार का उपयोग करके समय व दिनांक को आसानी से बदला जा सकता है। माई कम्प्यूटर आइकन को ओपन करके उसमें उपस्थित कंट्रोल पैनल के द्वारा डेट और टाइम विकल्प चुनकर कम्प्यूटर के समय व दिनांक को बदला जा सकता है। कम्प्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देने वाले समय या दिनांक को टास्क बार पर स्थित डेट एंड टाइम पर क्लिक करके समय व दिनांक को बदला जा सकता है।

फोल्डर निर्माण करना

● कम्प्यूटर में फोल्डर का निर्माण करने के लिए माउस का उपयोग करके आसानी से नया फोल्डर बनाया जा सकता है। कम्प्यूटर डेस्कटॉप स्क्रीन पर माउस के द्वारा राइट क्लिक करके जो पॉपअप मैन्यू दिखाई देता है। उस पॉपअप मैन्यू में न्यू फोल्डर विकल्प का चयन करके फोल्डर आसानी से बना सकते हैं।

विंडो को मिनिमाइज करना

● मिनिमाइज करने के लिए विंडो के टाइटल बार पर मिनीमाइज वाले बटन पर माउस का क्लिक किया जाता है मिनीमाइज होने के बाद एप्लीकेशन की विंडो डेक्सटॉप के टास्कबार पर दिखाई देती है  जिसे स्क्रीन पर लाने  के लिए टास्क बार पर एप्लीकेशन पर क्लिक किया जाता है।

● मैक्सिमाइज विंडो के लिए  टाइटल बार पर स्थित मैक्सिमाइज बटन होता है जिसका उपयोग करके विंडो को स्क्रीन पर या पूरी स्क्रीन पर देखा जा सकता है। विंडो को अपने सामान्य स्थिति में लाने के लिए टाइटल बार के ऊपर दिए गए बटन में बीच वाले बटन को दबाकर विंडो को रिस्टोर किया जा सकता है अर्थात् एप्लीकेशन विंडो की स्क्रीन को छोटा या बड़ा किया जा सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट पेंट ( Ms Paint )

● माइक्रोसॉफ्ट पेंट कम्प्यूटर पर पेंटिंग या कलाकृति बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट पेंट का प्रयोग किया जाता है। इस पेंट पर एप्लीकेशन के द्वारा कई रंगों का और टूल्स का उपयोग करके आसानी से कलाकृति बनाई जा सकती है। शुरुआती दौर में कम्प्यूटर पर हाथ जमाने के लिए भी एमएस पेंट का प्रयोग किया जाता है ताकि हम माउस को आसानी से चलाना सीख सकें। पेंटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके हम पेंटिंग बना सकते हैं।

1.    ब्रश टूल यह सबसे मुख्य पेंटिंग टूल है जिसके द्वारा हम चित्रकारी कर सकते हैं।

2.    इरेज़र टूल इसका उपयोग करें रबर की तरह लाइनों या रंगों को हटाने के लिए किया जाता है।

3.     पेंसिल टूल इसका उपयोग हम चाहे जैसी रेखाएँ बनाने के लिए कर सकते हैं।

4.     एयर ब्रश इसके द्वारा स्प्रे पेंटिंग के लिए इस एयरब्रश का उपयोग किया जाता है।

5.    लाइन टूल इसका उपयोग सीधी रेखा खींचने के लिए किया जाता है।

6.    कर्व  टूल- कर्व टूल इसका उपयोग कर्व अर्थात् गोला बनाने के लिए किया जाता है हम टूल का उपयोग एक दूसरे से विपरीत दिशा में करके गोला बना सकते हैं।

7.    बॉक्स टूल इसका उपयोग बॉक्स बनाने के लिए किया जाता है यह बॉक्स, केवल बॉर्डर वाला, भरा हुआ बॉर्डर वाला या बिना बॉर्डर वाला भी बनाया जा सकता है।

8.    राउंड बॉक्स इसका उपयोग गोलाकार बॉक्स बनाने के बजाय आयताकार बनाने के लिए किया जाता है।

9     टेक्स्ट टूल यदि हम चित्रों में, पेंटिंग में या नक्शों में कुछ शब्द लिखना चाहते हो तो टेक्स्ट टूल  का उपयोग किया जाता है।

Notepad:- नोटपैड


● नोटपैड की ओपन  करने के लिए सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक  करके स्टार्ट मेन्यू से प्रोग्राम पर क्लिक करने के बाद एसेसीरिज के द्वारा नोटपैड को ओपन किया जा सकता है।

● नोटपैड एक टेक्स्ट एडिटर होता है जिसका उपयोग  HTML, SQL आदि प्रोग्रामिंग भाषा के कोड को लिखने के लिए किया जाता हैं।

● इसमें 4 मुख्य मेन्यू होते हैं- फाइल, एडिट, सर्च और हेल्प।

● फाइल मेन्यू में फाइल से संबंधित सभी कार्य किए जा सकते हैं जैसे- न्यू, ओपन, सेव प्रिन्ट आदि कमांड का उपयोग कर  सकते हैं।

● एडिट मेन्यू के द्वारा कट , कॉपी , पेस्ट आदि कमांड का प्रयोग किया जाता है।

Word pad वर्डपैड

● वर्डपैड की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक  करके स्टार्ट मैन्यू से प्रोग्राम पर क्लिक करने के बाद एसेसीरिज के द्वारा वर्डपैड को ओपन किया जा सकता है।

● इसका उपयोग डॉक्यूमेंट बनाने के लिए किया जाता है इसमें फाइल, एडिट, व्यू, इन्सर्ट, फॉर्मेट और हेल्प मेन्यू स्थित होता है।

● वर्डपैड में मेन्यू बार के साथ-साथ टूलबार भी स्थित होती है जिसके द्वारा टूल्स का उपयोग करके कार्य को जल्दी से व आसानी से किया जाता है।

● इसमें फोर्मेटिंग के लिए फॉण्ट, फॉण्ट साइज़ , बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन आदि का उपयोग किया जाता है।

● इसके पेज के उपर रूलर दिखाई देता है जिसके द्वारा पेज के मार्जिन को सेट किया जा सकता है।


कैलकुलेटर

कैलकुलेटर की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक  करके स्टार्ट मेन्यू से प्रोग्राम पर क्लिक करने के बाद एसेसीरिज के द्वारा कैलकुलेटर को ओपन किया जा सकता है।

गणितीय गणना के लिए कैलकुलेटर का उपयोग किया जाता है इसमें कैलकुलेटर 2 प्रकार के होते हैं-

1. सामान्य गणना के लिए

2. वैज्ञानिक गणनाओ के लिए

● इसमें 3 मैन्यू होते हैं- एडिट , व्यू और हेल्प



शटडाउन ( Shut Down ) :- कम्प्यूटर को बंद करने के लिए स्टार्ट बटन का उपयोग किया जाता है उस पर दिए गए शटडाउन कमांड  का उपयोग करके कम्प्यूटर को बंद किया जा सकता है।

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

3 thoughts on “माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ( Microsoft Windows ) : Full Information”

  1. Pingback: International Cronology May 2025 Pdf Free Download

  2. Pingback: कम्प्यूटर नेटवर्क (Computer Network) - उपयोग , प्रकार , लाभ एवं विशेषताएं 

  3. Pingback: भारत में परिवहन के साधन - जल , स्थल एवं वायु परिवहन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top