आपने हमारी इस वेबसाइट पर सौरमंडल ( Solar System ) के बारे में नोट्स तो पढ़ ही लिए होंगे लकिन इस पोस्ट में हम सौरमंडल के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे आप घर बैठे शानदार प्रैक्टिस कर सकते हैंयह प्रश्न आपके आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत काम आएंगे इसलिए इन प्रश्नों को पढ़कर जरूर याद कर ले
सौरमंडल ( Solar System )
1. तारे का रंग सूचक है –
(a) सूर्य से दूरी का
(b) उसकी ज्योति का
(c) उसकी पृथ्वी से दूरी का ✅
(d) उसके ताप का
2. एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित ताराओं का समूह कहलाता है –
(a) आकाशगंगा
(b) नक्षत्र ✅
(c) एण्ड्रोमेडा
(d) सौर मण्डल
3. सौर परिवार का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ?
(a) प्लूटो
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) बुध ✅
4. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
(a) सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह – बृहस्पति ग्रह ✅
(b) सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह- बुध
(c) सौरमंडल का सर्वाधिक चमकीला ग्रह शुक्र
(d) सौरमंडल का मन्दतम गति वाला ग्रह मंगल
5. तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है –
(a) स्टीलर मील
(b) कॉस्मिक किलोमीटर
(c) गैलेक्टिक इकाई ✅
(d) प्रकाश वर्ष
6. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सौरमंडल का नहीं है ?
(a) बुध ✅
(b) फ्लोरिडा
(c) शुक्र
(d) शनि
7. सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह।
(a) नेप्च्यून
(b) जूपिटर
(c) मार्स ✅
(d) सेटर्न
8. निम्नलिखित में से कौन-सा सौरमंडल का भाग नहीं है ?
(a) क्षुद्रग्रह
(b) धूमकेतु
(c) ग्रह
(d) निहारिका ✅
9. हमारे अंतरिक्ष में कितने तारामंडल (Constellations) है ?
(a) 87
(b) 88 ✅
(c) 89
(d) 90
10. जिस तारामंडल के तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते हैं। वह हैं –
(a) सप्तऋषि
(b) मृग
(c) वृश्चिक
(d) वृष ✅
11. महासागर में ऊँची जल तरंगें कैसे उठती है ?
(a) भूकंप से
(b) सूर्य से ✅
(c) तारों से
(d) चन्द्रमा से
12. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है –
(a) नाभिकीय विखंडन के द्वारा
(b) आयतन के द्वारा
(c) नाभिकीय संलयन के द्वारा ✅
(d) ऑक्सीकरण के द्वारा
13. सौर ऊर्जा (Solar Energy) किससे प्राप्त होती है ?
(a) चन्द्रमा
(b) समुद्र ✅
(c) सूर्य
(d) हवा
14. अंतरिक्ष यान मैगलन किस ग्रह पर भेजा गया था ?
(a) मंगल ✅
(b) शनि
(c) बृहस्पति
(d) शुक्र
15. जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं –
(a) उत्तरी ध्रुव पर
(b) भूमध्य रेखा पर ✅
(c) दक्षिणी ध्रुव पर
(d) कर्क रेखा पर
16. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ?
(a) 10.7 मिलियन किमी.
(b) 142.7 मिलियन किमी.
(c) 146.6 मिलियन किमी.
(d) 149.6 मिलियन किमी. ✅
17. एक खगोलीय (एस्ट्रोनॉमिकल) इकाई निम्न के बीच की औसत दूरी है –
(a) पृथ्वी और सूर्य
(b) पृथ्वी और चन्द्रमा
(c) बृहस्पति और सूर्य
(d) प्लूटो और सूर्य ✅
18. सौरमंडल में छुद्र ग्रह (एस्ट्रायड) छोटे खगोलीय पिण्ड हैं जो जिन ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं, वे है –
(a) बुध और शुक्र
(b) मंगल और बृहस्पति
(c) बृहस्पति और शनि ✅
(d) वरुण (नेपच्यून) और शनि
19. सूर्य से दूरी के क्रम में, निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह, मंगल और यूरेनस के बीच है ?
(a) पृथ्वी और बृहस्पति
(b) बृहस्पति और शनि
(c) शनि और पृथ्वी
(d) शनि और वरुण (नेपच्यून) ✅
20. पृथ्वी की जुड़वा बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है –
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल ✅
(d) प्लूटो
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
सौरमंडल ( Solar System ) : यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बनाये गए है अगर आपके सिलेबस में भूगोल विषय शामिल है तो आप इन प्रश्नों जरूर प्रैक्टिस करें एवं अच्छे लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें