Static GK Important Questions Online Quiz – 2

Static GK Important Questions Online Quiz - 2
Share With Friends

आज की इस पोस्ट में हम Static GK Important Questions Online Quiz – 2 उपलब्ध करवा रहे हैं यह आपको सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएंगे अगर आप सिविल सर्विस परीक्षा या अन्य किसी परीक्षा की तैयारी कर रही है तो इन प्रश्नों को उत्तर सहित आप जरूर पढ़ें एवं ऑनलाइन टेस्ट देकर अपना स्कोर जरूर चेक करें 

सामान्य ज्ञान की ऐसे प्रश्न आपको लगभग सभी परीक्षाओं में देखने को मिलेंगे इसलिए आपको उनके साथ एक बार प्रैक्टिस जरूर करनी है एवं आगामी परीक्षा के लिए जरूर याद कर ले

Static GK Important Questions Online Quiz – 2

21. बथुकम्बा, बोनालू किस राज्य के प्रमुख त्योहार हैं ?

(a) तेलंगाना ☑️

(b) असम

(c) बिहार

(d) मणिपुर

22. ओणम किस राज्य में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) तमिलनाडु

(c) ओडिशा

(d) केरल ☑️

23. अम्बूबाची मेले का संबंध किस राज्य से है ?

(a) बिहार

(b) असम ☑️

(c) छत्तीसगढ़

(d) नागालैण्ड

24. शिग्मो महोत्सव कहाँ मनाया जाता है ?

(a) गोवा ☑️

(b) मिजोरम

(c) झारखण्ड

(d) आन्ध्र प्रदेश

25. निम्नलिखित में से कर्नाटक राज्य से संबंधित महोत्सव नहीं है ?

(a) कम्बाला महोत्सव

(b) होजागिरी महोत्सव ☑️

(c) हम्पी महोत्सव

(d) उगादि महोत्सव

26. भारतीय फिल्म जगत में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान कौन- सा है ?

(a) ज्ञानपीठ पुरस्कार

(b) दादा साहेब फाल्के पुरस्कार ☑️

(c) पद्म विभूषण

(d) सरस्वती पुरस्कार

27. नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय थे –

(a) हरगोविन्द खुराना

(b) मदर टेरेसा

(c) सी.वी. रमन

(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर ☑️

35. निम्नलिखित में किसे वर्ष 2023 में अंतर्राष्ट्रीय मैनबुकर पुरस्कार दिया गया था?

(a) अरुंधति रॉय

(b) डॉ. रवि कन्नन+

(c) अरविन्द अडिगा

(d) वी.एस. नायपॉल

28. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भारत रत्न कब दिया गया था ?

(a) वर्ष 1966

(b) वर्ष 1980

(c) वर्ष 1975

(d) वर्ष 1971 ☑️

29. वीरता पुरस्कारों में सर्वोच्च पुरस्कार कौन-सा है ?

(a) अशोक चक्र

(b) महावीर चक्र

(c) परमवीर चक्र ☑️

(d) कीर्ति चक्र

30. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रथम साहित्यकार कौन थे ?

(a) जी. शंकर कुरूप ☑️

(b) दामोदर मौजो

(c) उमाशंकर जोशी

(d) भीमसेन जोशी

31. निम्नलिखित में से भारत रत्न पाने वाला प्रथम खिलाड़ी कौन हैं ?

(a) कपिल देव

(b) सुनील गावस्कर

(c) रवि शास्त्री

(d) सचिन तेन्दुलकर ☑️

32. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य आन्ध्र प्रदेश राज्य से संबंधित नहीं है ?

(a) वीरनाट्यम

(b) भामाकल्पम

(c) थांगटा ☑️

(d) धमीशा

33. लावणी लोक नृत्य किस राज्य में किया जाता है ?

(a) महाराष्ट्र ☑️

(b) छत्तीसगढ़

(c) बिहार

(d) पश्चिम बंगाल

34. रउफ किस केन्द्र शासित प्रदेश में किया जाने वाला लोक नृत्य है ?

(a) लक्षद्वीप

(b) जम्मू कश्मीर ☑️

(c) चण्डीगढ़

(d) पुडुचेरी

35. जाट-जाटिन किस राज्य का लोक नृत्य है ?

(a) गोवा

(b) ओडिशा

(c) असम

(d) बिहार ☑️

36. पारम्परिक नृत्य रूप ‘गोतिपुआ’ का संबंध किस राज्य से है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) असम

(c) ओडिशा ☑️

(d) बिहार

37. निम्नलिखित में से केरल राज्य का लोक नृत्य है –

(a) बोम अट्टम

(b) सरलमकाई

(c) मदुर अट्टम ☑️

(d) सिंगी छाम

38. दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(a) जिनेवा

(b) बीजिंग

(c) रोम

(d) काठमांडू ☑️

39. संकटग्रस्त प्राणियों के लिए ‘रेट डाटा’ बुक कौन जारी करता है ?

(a) IUCN ☑️

(b) WWF

(c) AU

(d) UNFCC

40. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 24 अक्टूबर, 1968

(b) 15 अगस्त, 1969 ☑️

(c) 7 अक्टूबर, 1965

(d) 1 अप्रैल, 1963

41. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की स्थापना कब हुई थी ?

(a) वर्ष 1965

(b) वर्ष 1956

(c) वर्ष 1968

(d) वर्ष 1961 ☑️

42. भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(a) लखनऊ

(b) बेंगलुरु

(c) नई दिल्ली ☑️

(d) मुम्बई

43. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की स्थापना कब हुई थी ?

(a) वर्ष 1965

(b) वर्ष 1972 ☑️

(c) वर्ष 1966

(d) वर्ष 1995

Static GK Important Questions Online Quiz – 1

Endocrine System ( अंतःस्रावी तंत्र ) Classroom Notes in Hindi

अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले

Join Whatsapp GroupClick Here
Join TelegramClick Here

Static GK Important Questions Online Quiz – 2 : हम आपको भारतीय संविधान से बनने वाले ऐसे ही प्रश्न व्याख्या सहित अलग-अलग पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे ताकि आपको आगामी परीक्षा के लिए बेनिफिट मिल सके |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top