इस पोस्ट में हम आपको Top 50 Static Gk Questions and Answers in Hindi लेकर आये है जो आपको किसी न किसी एग्जाम में देखने को मिल सकते है क्योकि यह ऐसे प्रश्न है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है आप इन प्रश्नो को पढ़कर अच्छे से आगामी परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते है जिसमे हमने वस्तुनिष्ठ प्रश्नो के साथ उनके उत्तर भी उपलब्ध करवा दिए है
Top 50 Static Gk Questions and Answers
1.‘इमोइनु इरत्पा’ महोत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जाता है ?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) नागालैंड
(d) मणिपुर ☑️
2. निम्नलिखित में से ‘इंडियन स्ट्रगल’ पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) सरोजिनी नायडु
(c) सुभाष चंद्र बोस ☑️
(d) सरदार भगत सिंह
3.निम्नलिखित में से कौन पंडित रविशंकर के गुरु थे ?
(a) अली अकबर खान
(b) अलाउद्दीन खान ☑️
(c) बिस्मिल्लाह खान
(d) अमजद अली खान
4.भौतिकी में नोबेल पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया है ?
(a) पियरे एगोस्टिनी
(b) फ्रेरेन्क क्रॉस्ज
(c) ऐनी एल हुइलियर
(d) उपर्युक्त सभी ☑️
5.निम्नलिखित में से किस त्योहार को विजय उत्सव के नाम से जाना जाता है ?
(a) गंगासागर मेला
(b) कोणार्क नृत्य महोत्सव
(c) हम्पी महोत्सव ☑️
(d) पुष्कर मेला
6.अजंता और एलोरा की गुफाओं को यूनेस्को की विश्व विरासत स्थल में कब शामिल किया गया था ?
(a) 1981
(b) 1982
(c) 1983 ☑️
(d) 1984
7.पद्मश्री से सम्मानित भजन सोपोरी का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?
(a) बाँसुरी
(b) शहनाई
(c) सितार
(d) संतूर ☑️
8.शिवमोगा एयरपोर्ट कहाँ स्थित है ?
(a) गोवा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक ☑️
9.वांगला त्योहार निम्नलिखित में से किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है ?
(a) भूटिया जनजाति ☑️
(b) थारू जनजाति
(c) भील जनजाति
(d) गारो जनजाति
10.राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 11 जुलाई
(b) 5 जुलाई
(c) 27 जुलाई
(d) 29 जून ☑️
11.भारत और किस देश की सेनाओं के मध्य संयुक्त अभ्यास ‘SAMPRITI’ (सम्प्रीति) का आयोजन किया जाता है ?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश ☑️
(d) म्यांमार
12.“माईसोन” शिव मंदिर कहाँ स्थित है ?
(a) वियतनाम ☑️
(b) म्यांमार
(c) सुमात्रा
(d) कम्बोडिया
13.भारत और किस देश की सेनाओं के मध्य संयुक्त अभ्यास सूर्यकिरण का आयोजन किया जाता है ?
(a) नेपाल ☑️
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार
14.DRDO के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
(a) डॉ. समीर वी. कामत ☑️
(b) एन. जी. सुब्रह्मण्यम
(c) डॉ. एस. सोमनाथ
(d) टी.एस. तिरुमति
15.भारत और किस देश की सेनाओं के मध्य संयुक्त अभ्यास अजेय वॉरियर का आयोजन किया जाता है ?
(a) नेपाल
(b) ब्रिटेन ☑️
(c) बांग्लादेश
(d) म्यांमार
16.प्रथम मतदाता दिवस कब मनाया गया ?
(a) 25 जनवरी, 1950
(b) 25 जनवरी, 2014
(c) 25 जनवरी, 2011 ☑️
(d) 25 जनवरी, 2009
17. उदयगिरी और खण्डगिरी की प्रसिद्ध गुफाएँ कहाँ पर स्थित हैं ?
(a) त्रिपुरा
(b) उत्तराखंड
(c) ओडिशा ☑️
(d) छत्तीसगढ़
18.राष्ट्रीय सुशासन दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 22 दिसंबर
(b) 23 दिसंबर
(c) 24 दिसंबर
(d) 25 दिसंबर ☑️
19.खजुराहो स्मारक समूह निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश ☑️
(d) प. बंगाल
20.किस राज्य में पारंपरिक ‘छेर-छेरा महोत्सव‘ का आयोजन किया जाता है ?
(a) छत्तीसगढ़ ☑️
(b) झारखण्ड
(c) असम
(d) मणिपुर
21.रवीन्द्र नाथ टैगोर को साहित्य का नोबल पुरस्कार कब दिया गया था ?
(a) 1917
(b) 1930
(c) 1913 ☑️
(d) 1921
22.यूनेस्को ने साँची स्तूप को वर्ष ________में विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया था।
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1989 ☑️
(d) 2005
23. विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 1 जनवरी
(b) 2 जनवरी
(c) 3 जनवरी ☑️
(d) 4 जनवरी
24.केंद्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(a) कटक ☑️
(b) भरतपुर
(c) कोयंबटूर
(d) शिमला
25. एलीफेंटा की गुफाएं मुख्यतः निम्नलिखित में से किस देवता को समर्पित हैं ?
(a) भगवान शिव
(b) भगवान कृष्ण
(c) भगवान राम ☑️
(d) भगवान गणेश
26. जवाहरलाल नेहरू मणिपुर नृत्य अकादमी निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है ?
(a) गुवाहाटी
(b) बेंगलुरु
(c) इंफाल ☑️
(d) हैदराबाद
27.भारत के सर्वोच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ?
(a) एम. फातिमा बीवी ☑️
(b) ज्ञान सुधा मिश्रा
(c) लीला सेठ
(d) रानी जेठमलानी
28.ओलम्पिक में पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
(a) पी.वी. सिन्धु
(b) मीराबाई चानू
(c) मैरीकॉम
(d) कर्णम मल्लेश्वरी ☑️
29.जट-जटिन किस भारतीय राज्य का लोक नृत्य है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार ☑️
(c) ओडिशा
(d) मणिपुर
30.हिंदू कैलेंडर के अनुसार भारत में रक्षा बंधन कब मनाया जाता है ?
(a) अमावस्या, श्रावण मास
(b) पूर्णिमा, श्रावण मास ☑️
(c) अमावस्या, आषाढ़ मास
(d) पूर्णिमा, अषाढ़ मास
31.हिंदू कैलेंडर के अनुसार भारत में होली कब मनाई जाती है ?
(a) अमावस्या, श्रावण मास
(b) पूर्णिमा, श्रावण मास
(c) अमावस्या, कार्तिक मास
(d) पूर्णिमा, फाल्गुन मास ☑️
32.निम्नलिखित में से कौनसा शहर राप्ती नदी के किनारे स्थित है ?
(a) प्रयागराज
(b) अयोध्या
(c) औरेया
(d) गोरखपुर ☑️
33.निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार अगस्त-सितंबर के महीने में मनाया जाता है ?
(a) पतंग महोत्सव
(b) ओणम ☑️
(c) बीकानेर महोत्सव
(d) मकर संक्रांति
34.भारत रत्न से सम्मानित होने वाली भारत की प्रथम महिला कौन थी ?
(a) मदर टेरेसा
(b) सरोजिनी नायडू
(c) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
(d) इंदिरा गांधी ☑️
35.भाषा के आधार पर बनाया गया प्रथम राज्य था –
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश ☑️
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
36.निम्नलिखित में से किस भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान नही किया गया है ?
(a) संस्कृत
(b) कन्नड़
(c) तमिल
(d) कोंकणी ☑️
37.दो दिवसीय हेमिस महोत्सव, वार्षिक रूप से किसे चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है ?
(a) बुद्ध की जन्म वर्षगाँठ
(b) महावीर की जन्म वर्षगाँठ
(c) गुरु पद्मसंभव की जन्म वर्षगाँठ ☑️
(d) बुद्ध की पुण्यतिथ
38.फूलदेई महोत्सव कहाँ मनाया जाता है ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) उत्तराखंड ☑️
(c) केरल
(d) असम
39.“गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा” पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) सागरिका घोष
(b) नवदीप सिंह गिल ☑️
(c) जे साई दीपक
(d) आकाश कंसल
40.राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 9 अक्टूबर
(b) 23 दिसंबर ☑️
(c) 27 नवंबर
(d) 4 जनवरी
41.मैनपुरी तारकशी, कालपी हस्तनिर्मित कागज, अमरोहा ढोलक को G.I टैग दिया गया, यह किस राज्य से संबंधित है ?
(a) उत्तर प्रदेश ☑️
(b) मध्य प्रदेश
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
42.पंजाब में निम्नलिखित में से कौन-सा त्योहार खालसा पंथ के गठन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है ?
(a) होला मोहल्ला
(b) लोहड़ी
(c) तीज
(d) बैसाखी ☑️
43.गुलामगिरी किसकी पुस्तक है ?
(a) पंडित रमाबाई
(b) मदन मोहन मालवीय
(c) गोपाल हरि देशमुख
(d) ज्योतिबा फुले ☑️
44.अब्दुल करीम खान हिंदुस्तानी संगीत के किस स्कूल के प्रतिपादक थे ?
(a) जयपुर घराना
(b) दिल्ली घराना
(c) किराना घराना ☑️
(d) ग्वालियर घराना
45.भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ?
(a) NH 44 ☑️
(b) NH 7
(c) NH 22
(d) NH 20
46.बलस्य मूलं विज्ञानम्’ किस संस्था का आर्दश वाक्य है ?
(1) DRDO ☑️
(2) ISRO
(3) HAL
(4) ARC
47.हिंदू कैलेंडर के अनुसार भारत में गुरु पूर्णिमा कब मनाया जाता है ?
(a) पूर्णिमा, चैत्र मास
(b) पूर्णिमा, श्रावण मास
(c) पूर्णिमा, अषाढ़ मास ☑️
(d) पूर्णिमा, ज्येष्ठ मास
48.डुरंड कप का संबंध किस खेल से है ?
(a) हॉकी
(b) फुटबॉल ☑️
(c) क्रिकेट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. ‘बिहू’ नृत्य का संबंध किस राज्य से हैं ?
(a) बिहार
(b) छतीसगढ़
(c) त्रिपुरा
(d) असम ☑️
50.राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-3 किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) केरल ☑️
(d) आंध्रप्रदेश
मुग़ल साम्राज्य का सम्पूर्ण इतिहास
ऊतक ( Tissue ) : परिभाषा एवं जंतु उत्तक
कोशिका की संरचना , कोशिकांग एवं सूक्षमकाय | Complete Biology Notes
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Pingback: 13 May 2025 Current Affairs in Hindi
Economic, history, science, geography,polity, maps
Patna
Pingback: प्रमुख लेखक एवं उनकी पुस्तक
Pingback: भारत के प्रमुख स्टैचू | Important Statues of India