आपने हमारी इस वेबसाइट पर ब्रह्मांड ( Universe ) के बारे में नोट्स तो पढ़ ही लिए होंगे लकिन इस पोस्ट में हम ब्रह्मांड के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे आप घर बैठे शानदार प्रैक्टिस कर सकते हैंयह प्रश्न आपके आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत काम आएंगे इसलिए इन प्रश्नों को पढ़कर जरूर याद कर ले
ब्रह्मांड ( Universe ) Important Questions
1. बिग बैंग सिद्धांत निम्न में से उद्भव की व्याख्या करता है वह है –
(a) स्तनधारी जीव
(b) हिम युग
(c) ब्रह्माण्ड ✅
(d) महासागर
2. महाविस्फोट सिद्धांत’ संबंधित है –
(a) महाद्वीपीय विस्थापन से
(b) ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति से ✅
(c) हिमालय की उत्पत्ति से
(d) ज्वालामुखियो के विस्फोट से
3. ‘सुपर नोवा’ है ?
(a) ग्रहिका
(b) एक ब्लैक होल
(c) एक पुच्छलतारा
(d) एक मृतप्राय तारा ✅
4. किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है ?
(a) अरस्तु ✅
(b) कोपरनिकस
(c) टॉलेमी
(d) स्ट्रैबो
5. ब्लैक होल की जानकारी सर्वप्रथम दी थी-
(a) हरमान बाण्डी ने
(b) मेघनाथ साहा ने
(c) एस. चन्द्रशेखर ने ✅
(d) जे.वी. नार्लिकर ने
6. वह सीमा कौन सी है जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, कहलाती है-
(a) चन्द्रशेखर सीमा ✅
(b) एडिंगटन सीमा
(c) हायल सीमा
(d) फाउलर सीमा
7. निम्नलिखित में से यह किसका मत था कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है ?
(a) आर्यभट्ट
(b) ब्रह्मगुप्त
(c) वराहमिहिर ✅
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. निम्नलिखित में किस दिन सूर्य और पृथ्वी के बीच सबसे कम दूरी होती है?
(a) 22 दिसंबर
(b) 21 जून
(c) 22 सितंबर
(d) 3 जनवरी ✅
9. ये दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं है-
(a) पृथ्वी एवं बृहस्पति
(b) बुध एवं शुक्र ✅
(c) बुध एवं शनि
(d) शुक्र एवं मंगल
10. मध्यरात्रि सूर्य का क्या अर्थ है ?
(a) सांध्य प्रकाश
(b) उदीयमान सूर्य
(c) बहुत चमकदार चंद्रमा
(d) सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना ✅
11. तुल्यकाली उपग्रह पृथ्वी के गिर्द घूमता है-
(a) पूर्व से पश्चिम
(b) पश्चिम से पूर्व ✅
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर
12. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में मध्य रात्रि सूर्य को देखा जा सकता है ?
(a) उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में
(b) उष्ण शीतोष्ण क्षेत्रों में
(c) आर्कटिक और अंटार्कटिक क्षेत्रों में ✅
(d) सूर्यग्रहण के समय कहीं भी
13. किसे ब्लू प्लेनेट कहा जाता है ?
(a) शनि
(b) पृथ्वी ✅
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
14. चांद की तरह प्रावस्थाएँ दिखाने वाला ग्रह है –
(a) शुक्र ✅
(b) प्लूटो
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
15. बृहस्पति का द्रव्यमान है लगभग-
(a) सूर्य के द्रव्यमान का दसवां भाग
(b) सूर्य के द्रव्यमान का हजारवां भाग ✅
(c) सूर्य के द्रव्यमान का सौवां भाग
(d) सूर्य के द्रव्यमान का आधा
16. खगोल भौतिकी में बाह्य अंतरिक्ष में परिकल्पित होल को जहाँ से तारे और ऊर्जा निकलती है, क्या नाम दिया गया है ?
(a) ब्लैक होल
(b) ओज़ोन होल
(c) एस्टिरॉयड बेल्ट
(d) वाइट होल ✅
17. निम्नलिखित में से, किसके भीतर बृहस्पति का गैलीलियन उपग्रह नहीं है ?
(a) यूरोपा
(b) गनिमी
(c) कैलिस्टो
(d) डीमोस ✅
18. पल्सर होते हैं-
(a) पृथ्वी की ओर जा रहे तारे
(b) पृथ्वी से दूर जा रहे तारे
(c) तेजी से घूमने वाले तारे ✅
(d) उच्च तापमान वाले तारे
19. निम्नलिखित में से कौन-सा सौर परिवार से संबंधित नहीं है ?
(a) क्षुद्रग्रह
(b) धूमकेतु
(c) ग्रह
(d) निहारिका ✅
20. धूमकेतु किसके गिर्द प्रक्रमण करते हैं ?
(a) पृथ्वी
(b) शुक्र
(c) सूर्य ✅
(d) बृहस्पति
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
ब्रह्मांड ( Universe ) : यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बनाये गए है अगर आपके सिलेबस में भूगोल विषय शामिल है तो आप इन प्रश्नों जरूर प्रैक्टिस करें एवं अच्छे लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें