आपने हमारी इस वेबसाइट पर वायुमंडल ( Atmosphere ) के बारे में नोट्स तो पढ़ ही लिए होंगे लकिन इस पोस्ट में हम वायुमंडल के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे आप घर बैठे शानदार प्रैक्टिस कर सकते हैंयह प्रश्न आपके आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत काम आएंगे इसलिए इन प्रश्नों को पढ़कर जरूर याद कर ले
वायुमंडल ( Atmosphere )
1. वायुमंडल का सर्वाधिक स्थायी तत्त्व है –
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) जलवाष्प ✅
2. निम्नलिखित में से वायुमंडल में हरित गृह गैसें पाई जाती है –
(a) मीथेन
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) उपर्युक्त सभी ✅
3. पृथ्वी का औसत तापमान है-
(a) 15° C ✅
(b) 30°C
(c) 45′ C
(d) 10°C
4. ‘ओजोन दिवस’ मनाया जाता है-
(a) 16 अक्टूबर
(b) 16 नवम्बर
(c) 16 सितम्बर ✅
(d) 16 दिसम्बर
5. पृथ्वी दिवस मनाया जाता है –
(a) 22 मार्च
(b) 22 अप्रैल ✅
(c) 21 मार्च
(d) 23 अप्रैल
6. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड गैस की मात्रा का प्रतिशत है ?
(a) 0.93%
(b) 0.03% ✅
(c) 20.99%
(d) 0.04%
7. नाइट्रोजन और ऑक्सीजन गैस वायुमंडल के लगभग कितने प्रतिशत आयतन को घेरे हुई है ?
(a) लगभग 99% ✅
(b) लगभग 98%
(c) लगभग 97.5%
(d) लगभग 98.5%
8. वस्तुओं को जलाने के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है ?
(a) ऑक्सीजन ✅
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) ओजोन
9. ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन- सी है?
(a) हीलियम
(b) मीथेन
(c) आर्गन
(d) हाइड्रोजन ✅
10. ओजोन गैस वायुमंडल के कौन-से भाग में पाई जाती है ?
(a) क्षोभमंडल
(b) समताप मंडल ✅
(c) आयनमंडल
(d) मध्य मंडल
11. वायुमण्डल की सबसे भारी गैस कौन-सी है ?
(a) क्रिप्टॉन गैस
(b) नियॉन गैस
(c) मीथेन गैस
(d) रेडॉन गैस ✅
12. वायुमंडल की किस परत में मौसमी घटनाएं होती है ?
(a) समताप मण्डल
(b) आयन मंडल
(c) क्षोभ मंडल ✅
(d) बर्हिमंडल
13. ध्रुवीय ज्योति वायुमंडल के किस भाग में दृष्टिगोचर होती है ?
(a) क्षोभमंडल
(b) आयन मंडल ✅
(c) समताप मंडल
(d) मध्य मंडल
14. वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान अक्रिय गैस कौन सी है ?.
(a) क्रिप्टॉन
(b) हीलियम
(c) नियोन
(d) ऑर्गन ✅
15. ‘पृथ्वी का कम्बल’ कहा जाता है।
(a) जल वाष्प ✅
(b) धूलकण
(c) ओजोन गैस
(d) नाइट्रोजन गैस
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
वायुमंडल ( Atmosphere ) : यह प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बनाये गए है अगर आपके सिलेबस में भूगोल विषय शामिल है तो आप इन प्रश्नों जरूर प्रैक्टिस करें एवं अच्छे लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें