Calendar Reasoning Trick Notes : जब आप रीजनिंग पढ़ते है तो उसमे एक महत्वपूर्ण टॉपिक होता है कैलेंडर का | इसके प्रश्न पेपर में जरूर आते है अगर आपके एग्जाम सिलेबस में रीजनिंग विषय है तो और बहुत सारे विधार्थी इसके प्रश्नो को गलत कर देते है इस पोस्ट में हम इसकी ऐसी ट्रिक आपको बताने वाले है जिसके बाद आपका कोई भी प्रश्न गलत नहीं होगा आपको बस हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है
Calendar Reasoning Trick Notes
कैलेण्डर/Calendar – किसी एक वर्ष में तिथि, दिनों तथा माह को संयुक्त रूप से दर्शाने वाली तालिका को वर्ष का कैलेण्डर कहते हैं।
– The table showing the date, days and month in a year is called calendar of the year.
दिन/Day | सप्ताह/Week | महीना/Month |
किसी भी सप्ताह के 7वें भाग को दिन कहते हैं।1दिन=24घण्टे 1 वर्ष =365/366 दिन The 7th part ofany week is called day.1 day = 24 hour 1 year =365/366 days | किसी भी वर्ष के 52 वें भाग को सप्ताह कहते हैं। The 52nd part of any year is called a week.या/orकिसी वर्ष का 48वां भाग अथवा महीने का चौथाई भाग सप्ताह कहलाता है।The 48th part of a year or the fourth part of a month is called a week.{रविवार/Sundayसोमवार/Mondayमंगलवार/Tuesdayबुधवार/Wednesdayगुरुवार/Thursday शुक्रवार/Friday शनिवार/Saturday | महीना/माह किसी भी वर्ष के 12वें भाग को माह/महीना कहते हैं।The 12th part of any year is called month.[A] जनवरी/ January (31 days)[B]फरवरी/ February (28/29 days)[C] मार्च/ March (31 days)[D] अप्रैल/ April (30 days)[E] मई/ May (31 days)[F] जून/ June (30 days)[G] जुलाई/ July (31days)[H] अगस्त/ August (31 days)[I] सितम्बर/ September (30 days)[J] अक्टूबर/ October (31 days)[K]नवम्बर/ November (30 days)[L]दिसम्बर/December (31days) |
वर्ष/Year – किसी भी शताब्दी के 100 वें भाग या 12 माह की संयुक्त अवधि को एक वर्ष कहा जाता है।
The 100th part of any century or the combined period of 12 months is called a year.
क्र.सं.S.No. | साधारण वर्ष/Ordinary year | अधिवर्ष (लीप वर्ष)/Leap year |
1. | साधारण वर्ष में वर्ष का पहला दिन तथा अंतिम दिन समान होता है।In an ordinary year, the first day and the last day of the year are the same.उदा.-समान दिन/Same day [1जनवरी/January,2007-सोमवार/Monday,31दिसम्बर/December,2007 सोमवार/Monday] | लीप वर्ष में वर्ष का पहला तथा अंतिम दिन समान नहीं होता है।In a leap year, the first and last day of the year are not the same.उदा.- असमान दिन/ different days(1 जनवरी/January 2024– सोमवार/Monday,31दिसम्बर/December,2024 मंगलवार/ Tuesday) |
2. | एक साधारण वर्ष में 365 दिन होते हैं। (52 सप्ताह +1 दिन)There are 365 days in an ordinary year.(52 weeks + 1 day) | लीप वर्ष में 366 दिन होते हैं। (52 सप्ताह + 2 दिन)There are 366 days in a leap year.(52 weeks + 2 days) |
3. | ऐसे वर्ष जो 4 से पूर्णत: विभाजित नहीं होते हैं, साधारण वर्ष होते हैं।Years that are not exactly divisible by 4 are ordinary years. Like- 2003, 2005, 2006, 2007, 2010 etc. | ऐसे वर्ष जो 4 से पूर्णत: विभाजित हो, लीप वर्ष होते हैं।Years that are exactly divisible by 4 are leap years. Like- 2008, 2012, 2016, 2020 etc. |
4. | ऐसे शताब्दी वर्ष जो 400 से पूर्णत: विभाजित नहीं होते हैं। साधारण वर्ष होते हैं।Centenary years that are not exactly divisible by 400. There are ordinary years.Like- 600, 900, 1300 | ऐसे शताब्दी वर्ष जो 400 से पूर्णत: विभाजित हो लीप वर्ष होते हैं।Centenary years that are exactly divisible by 400 are leap years. Like- 400, 1200, 2000, 2400 etc. |
5. | फरवरी 28 दिनFebruary 28 days | लीप वर्ष में वर्ष का पहला तथा अंतिम दिन समान नहीं होता है।In a leap year, the first and last day of the year are not the same. उदा.- असमान दिन/ different days(1 जनवरी/ January 2024– सोमवार/Monday,31दिसम्बर/December,2024मंगलवार/ Tuesday) |
विषम दिन/Odd Days
दिनों की संख्या को सप्ताह में बदलने के बाद जो दिन शेष बचते है। उन्हें विषम दिन कहते हैं।
Days left after converting the number of days to week. They are called odd days.
नोट- अधिकतम विषम दिनों की संख्या 6 होती है।
Note– The maximum number of odd days is 6.
जैसे- 31 दिन में विषम संख्या 317= 4 सप्ताह +3 विषम दिन
For example, in 31 days odd number 317 = 4 weeks + 3 odd days.
● 400 वर्षों के बाद कैलेण्डर की पुनरावर्ती होती है।
The calendar repeats after 400 years.
● कैलेण्डर का पहला दिन-सोमवार और सप्ताह का पहला दिन भी सोमवार होता है।
The first day of the calendar is Monday and the first day of the week is also Monday.
● लीप वर्ष के कैलेण्डर की 28 साल बाद पुनरावर्ती होती है।
जैसे-वर्ष 2008 का कैलेण्डर वर्ष 2036 में पुन: आएगा।
The leap year calendar is repeated after 28 years.
For example, the calendar of the year 2008 will come again in the year 2036.
● लीप वर्ष के बाद वाले कैलेण्डर वर्ष की 6 साल बाद पुनरावर्ती होती है। जैसे- 2009 का कैलेण्डर 2015 में पुन: आएगा।
The calendar year after the leap year is repeated after 6 years. For example, the 2009 calendar will come again in 2015.
● अन्य वर्षों के कैलेण्डर की 11 वर्षों के बाद पुनरावर्ती होती है। जैसे- वर्ष 2011 का कैलेण्डर वर्ष 2022 में पुन: आएगा।
The calendar of other years is repeated after 11 years. For example, the calendar of the year 2011 will come again in the year 2022.
Calendar reasoning questions ( MCQ ) For SSC CGL
1. निम्न में से कौन-सा एक लीप वर्ष हैं ?
Which of the following is a leap year?
(a) 1882
(b) 1972 ✅
(c) 1997
(d) 1970
2. निम्न में से कौन-सा एक लीप वर्ष नहीं हैं ?
Which of the following is not a leap year?
(a) 2000
(b) 1600
(c) 1900 ✅
(d) 2400
3. 15 अगस्त, 1988 को सोमवार था, तो 15 अगस्त, 1989 को कौन-सा वार होगा ?
If 15th August, 1988 was Monday, then what day will it be on 15th August, 1989?
(a) सोमवार ⁄ Monday
(b) रविवार ⁄ Sunday
(c) मंगलवार ⁄ Tuesday ✅
(d) बुधवार ⁄ Wednesday
4. 26 जनवरी, 1988 को सोमवार था, तो 26 जनवरी, 1989 को कौन-सा वार होगा?
If 26th January, 1988 was Monday, then what day will it be on 26th January, 1989?
(a) शनिवार/Saturday
(b) रविवार ⁄ Sunday
(c) बुधवार ⁄ Wednesday ✅
(d) मंगलवार ⁄ Tuesday
5. 11 अप्रैल, 1717 को शुक्रवार था, तो 11 अप्रैल, 1721 को कौन-सा वार होगा?
If 11th April, 1717 was Friday, then which day will be on 11th April, 1721?
(a) शनिवार ⁄ Saturday
(b) बुधवार ⁄ Wednesday ✅
(c) रविवार ⁄ Sunday
(d) मंगलवार ⁄ Tuesday
6. यदि 23 जुलाई, 1921 को बुधवार था तो 23 जुलाई, 1941 को कौन-सा वार होगा?
If 23rd July, 1921 was a Wednesday, then what will be the strike on 23rd July, 1941?
(a) शनिवार ⁄ Saturday
(b) रविवार ⁄ Sunday ✅
(c) सोमवार ⁄ Monday
(d) शुक्रवार ⁄ Friday
7. यदि 15 अक्टूबर, 2011 को मंगलवार था, तो 15 अक्टूबर, 2025 को कौन-सा वार होगा?
If 15th October, 2011 was Tuesday, then 15th October, 2025 will be which day?
(a) गुरुवार ⁄ Thursday
(b) मंगलवार ⁄ Tuesday
(c) शुक्रवार ⁄ Friday
(d) शनिवार ⁄ Saturday ✅
8. यदि 16 जनवरी, 2015 को शुक्रवार था, तो 16 जनवरी, 2010 को कौन-सा दिन होगा?
If 16th January, 2015 was Friday, then what day will be 16th January, 2010?
(a) सोमवार ⁄ Monday
(b) रविवार ⁄ Sunday
(c) शनिवार ⁄ Saturday ✅
(d) बुधवार ⁄ Wednesday
9. यदि 19 नवम्बर, 1735 को शनिवार था, तो 19 नवम्बर, 1782 को कौन-सा वार होगा?
If 19th November, 1735 was Saturday, then what will be the date on 19th November, 1782?
(a) रविवार ⁄ Sunday
(b) मंगलवार ⁄ Tuesday ✅
(c) सोमवार ⁄ Monday
(d) शनिवार ⁄ Saturday
10. यदि 18 सितम्बर, 1315 को शुक्रवार था, तो 18 सितम्बर, 1320 को कौन-सा वार होगा?
If 18th September, 1315 was Friday, then which day will be 18th September, 1320?
(a) रविवार ⁄ Sunday
(b) शनिवार ⁄ Saturday
(c) शुक्रवार ⁄ Friday ✅
(d) बुधवार ⁄ Wednesday
11. यदि 12 मार्च, 2018 को रविवार था, तो 12 मार्च, 2022 को कौन-सा वार होगा?
If 12th March, 2018 was Sunday, then what day will be 12th March, 2022?
(a) शुक्रवार ⁄ Friday ✅
(b) मंगलवार ⁄ Tuesday
(c) शनिवार ⁄ Saturday
(d) बुधवार ⁄ Wednesday
12. 4 मार्च, 2022 को शुक्रवार था, तो 30 मार्च, 2022 को कौन-सा वार होगा?
If 4th March, 2022 was Friday, then what day will it be on 30th March, 2022?
(a) गुरुवार ⁄ Thursday
(b) रविवार ⁄ Sunday
(c) शनिवार ⁄ Saturday
(d) बुधवार ⁄ Wednesday ✅
13. यदि 1 जनवरी, 2003 को बुधवार था, तो 31 दिसम्बर, 2003 को कौन-सा वार होगा?
If 1st January, 2003 was Wednesday, then which day will 31st December, 2003 be?
(a) बुधवार ⁄ Wednesday ✅
(b) सोमवार ⁄ Monday
(c) रविवार ⁄ Sunday
(d) मंगलवार ⁄ Tuesday
14. वर्ष 2016 का कैलेंडर आगामी किस वर्ष के समान होगा?
The calendar of the year 2016 will be similar to that of which coming year?
(a) 2024
(b) 2042
(c) 2044 ✅
(d) 2027
15. यदि बीते कल से पहले वाला दिन रविवार था, तो आने वाले कल के अगले दिन से तीसरे दिन कौन-सा दिन होगा?
If the day before yesterday was Sunday, then what day will be the third day from the day after tomorrow?
(a) बुधवार ⁄ Wednesday
(b) सोमवार ⁄ Monday
(c) शनिवार ⁄ Saturday
(d) रविवार ⁄ Sunday ✅
- सौरमंडल ( Solar System ) के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न : Geography Questions
- कोयला एवं उसके प्रकार : एन्थ्रेसाइट, बिटुमिनस, लिग्नाइट
- CPU and Computer Organization : सी.पी.यू. तथा कम्प्यूटर संगठन
- वायुमंडल ( Atmosphere ) के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न
- नीति आयोग क्या है इसके कार्य , उद्देश्य एवं संरचना
अगर आपकी जिद है सरकारी नौकरी पाने की तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप एवं टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कर ले
Join Whatsapp Group | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
नीचे कमेंट करके जरूर बताना आपको हमारी इस Calendar Reasoning Trick Notes पोस्ट के नोट्स कैसे लगे ताकि हम आपके लिए निरंतर ऐसे ही टॉपिक अनुसार नोट्स उपलब्ध करवा सकें
Pingback: Top 50 Calender Reasoning Questions With Answers | कैलेंडर याद करने की ट्रिक